प्रयागराज में हाईवे पर लुटेरों का डेरा:24 घंटे में चाकू से हमला कर तीन राहगीरों से लूटपाट, 10 दिन में 6ठवीं बार घटना

KHABREN24 on May 24, 2023

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के थरवई थाना क्षेत्र में हाईवे पर लूटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इलाकाई पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में अभी तक विफल साबित हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर हमला करके उनके साथ लूटपाट की घटना हो चुकी है।

इसके पहले सीआरपीएफ जवान समेत तीन लोगों के साथ भी ऐसी घटनाएं की गई थीं। इन पांचों घटनाओं में से एक बारी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। जिसकी वजह से हाईवे पर चलने वाले दो पहिया राहगीरों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।

तीन लड़कों ने ओवरटेक कर भाइयों को रोक लिया
प्रयागराज के गंगा नगर अंतर्गत सोरांव थाना क्षेत्र के से सेवईत गांव निवासी सुमित मौर्या और उसका भाई शुभम मौर्य मंगलवार को परीक्षा देने के लिए अंदावा, झूंसी गए थे। दोनों भाई बाइक से वापस लौटते समय रिश्तेदार के यहां चले गए। जिससे शाम को देर हो गई। रिश्तेदार के यहां से दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे। रात में करीब 8 बजे थरवई थाना क्षेत्र के नासिरपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने ओवरटेक करके दोनों भाइयों को रोक लिया।

उनके साथ मारपीट की चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उन दोनों भाइयों के मोबाइल और 2900 रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले सोमवार की रात में थरवई थाना क्षेत्र के ही डेरा गदाई सा गांव के सामने नेशनल हाईवे पर पल्सर सवार तीन बदमाशों ने बारात से लौट रहे युवक रविंद्र पटेल निवासी रामनगर पर चाकू से हमला करके मोटरसाइकिल मोबाइल और नगदी लूट लिया था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन मामलों में एसीपी थरवई जंग बहादुर ने बताया कि हाईवे पर लूट की घटनाएं कई हो गई हैं, जो चिंताजनक है। अलग से पुलिस टीमें लगाई गई है, जो थाने से बाहर की है। एक-दो दिन में परिणाम सामने आ जाएगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x