रायपुर से दुर्ग के बीच एनएच 53 में 3 अलग-अलग जगहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते डबरापारा तिराहा निर्माणधीन ओवर ब्रिज के नीचे पाईप लाईन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों के लिए ट्रैफिक को डायर्वट करने का फैसला लिया है। इस दौरान जो लोग दुर्ग से रायपुर जाना चाह रहे हैं वो जाम से बचने के लिए उतई, सेलूद, फण्डा, मोतीपुर अम्लेश्वर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
बनाया गया डावर्टेड रूट प्लान
भिलाई ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डबरापारा तिराहा में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे आगामी बरसात को देखते हुए पाईप लाईन का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण शनिवार और रविवार को दुर्ग से रायपुर मार्ग डबरापारा के पास बंद रहेगा। इस दौरान लाइट हैवी वाहनों को परिवर्तित मार्ग खुर्सीपार चौक से केनाल रोड होते हुए और हथखोज से उमदा भिलाई 3 मार्ग से जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही हल्के वाहनों को केनाल रोड के जीरो पाइंट से डबरापारा तिराहा से निकाला जाएगा। इसी तरह सोमवार के दिन रायपुर से दुर्ग की तरफ के लेन में कार्य किया जाएगा। इसके चलते रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहोनों को डबरापारा मंदिर कटिंग के सामने से विपरीत दिशा से निकाला जाएगा। ये वाहन खुर्सीपार हॉस्पिटल के पास से वापस अपनी लेन में आ जाएंगे।
बनाया गया डावर्टेड रूट प्लान
जाम से बचने के लिए इस रूट का भी कर सकते हैं उपयोग
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रूट डायवर्ट करने से वैकल्पिक मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति भी निर्मित हो सकती हैं। इसलिए रायपुर आने जाने वाले हल्के वाहन जाम से बचने के लिए शनिवार, रविवार और सोमवार को उतई, फुण्डा और अमलेश्वर मार्ग से आना जाना कर सकते हैं।