मिर्जापुर की चुनार पुलिस ने 20 लाख की रंगदारी मांगने व दुकानदार को बंधक बनाकर मारने-पीटने के आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया। इस मामले में 25 मई को विकास कुमार सिंह ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध तहरीर दी थी। जिसमें 20 लाख की रंगदारी मांगने व बंधक बनाकर मारने पीटने का आरोप लगाया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दुकानदार के साथ घटित घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तार करने को कहा था। चुनार पुलिस ने इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पंकज के विरूद्ध वाराणसी के रोहनिया थाने पर चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज है ।
पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवजी यादव थे। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।