वाराणसी को 12,100 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी:रेल, सड़क और घाटों डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे; SPG आज करेगी फ्लीट रिहर्सल

KHABREN24 on July 6, 2023

वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पूर्वांचल में सौगात का पिटारा खोलेंगे। पीएम काशी को 12,100 करोड़ की परियोजनाएं देंगे। इसमें रेलवे समेत केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं। SPG ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया है। सुरक्षा टीम आज सड़क पर फ्लीट और हेलीकाप्टर रिहर्सल करेगी।

स्वनिधि ऋण और आयुष्मान कार्ड बांटेंगे
पीएम मोदी लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे। इससे 5 लाख पीएमएवाई लाभार्थियों के गृह प्रवेश, 1.25 लाख पात्र लाभार्थियों को पीएमस्वनिधि ऋण वितरण और 2.88 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनसे 192 गांवों के 7 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्‍त होगा।

वाराणसी में कुछ ऐसा होगा मणिकर्णिका घाट का नजारा।

वाराणसी में कुछ ऐसा होगा मणिकर्णिका घाट का नजारा।

महाश्मशान मणिकर्णिका की बदलेगी तस्वीर
मोक्ष की नगरी में महाश्मशान मणिकर्णिका की तस्वीर बदल जाएगी। यहां पर वाराणसी के अलावा आसपास के जिलों और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत विदेशों से भी शव दाह संस्कार के लिए लाया जाता है। पीएम घाट के सुंदीरकरण की परियोजना के साथ इसकी दुश्वारियां भी दूर करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण 18 करोड़ से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के फिर से डिजाइन तैयार करने और इनके पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

पुनर्विकास किए जाने वाले घाटों में सार्वजनिक सुविधाएं, प्रतीक्षा क्षेत्र, लकड़ी भंडारण, अपशिष्ट निपटान और पर्यावरण के अनुकूल दाह संस्कार की व्यवस्था होगी। इसी मंच से वाराणसी में गंगा नदी तट पर स्थित दशाश्वमेध घाट के तैरते हुए चेंजिंग रूम जेटी की तर्ज पर छह धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर तैरते हुए चेंजिंग रूम जेटी का निर्माण और सिपेट परिसर करसरा में छात्रावास निर्माण आदि की नींव रखेंगे।

वाराणसी मंडल में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे पीएम।

वाराणसी मंडल में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे पीएम।

रेलवे की 7000 करोड़ की परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे
प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। 6760 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, नई लाइन वस्‍तुओं की तीव्र और कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। इनमें गाजीपुर सिटी-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार -जौनपुर रेल लाइन और भटनी-औड़िहार रेल लाइन शामिल हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की इन रेलवे लाइनों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के पूरा हो चुका है।

वाराणसी से जौनपुर लखनऊ का रास्ता करेंगे आसान
प्रधानमंत्री एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। जिसे 2,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। इससे वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रा आसान और तेज हो जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में जिन विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें 18 पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण शामिल है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री चौखंडी, कादीपुर और हरदत्तपुर रेलवे स्टेशनों के पास 3 दो-लेन वाले रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण; व्यासनगर का निर्माण-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल फ्लाईओवर का‍ निर्माण और 15 पीडब्‍ल्‍यूडी सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं को लगभग 780 करोड़ रुपए की कुल लागत से विकसित किया जाएगा।

गंगा किनारे मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह स्थल बनेंगे ।

गंगा किनारे मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह स्थल बनेंगे ।

इन परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
पीएम BHU परिसर में अंतर्राष्ट्रीय गर्ल्स हॉस्टल भवन का निर्माण, ग्राम करसरा में केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) – व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस स्टेशन सिंधौरा, पीएसी भुल्लनपुर, फायर स्टेशन पिंडरा और सरकारी आवासीय विद्यालय तरसदा में आवासीय भवन और सुविधाएं भी लोकार्पित करेंगे। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन, मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन और रमना गांव में आधुनिक सेप्टेज प्रबंधन प्रणाली, 30 दो तरफ वाले एलईडी खंभे, एनडीडीबी मिल्क प्लांट, रामनगर में गाय के गोबर पर आधारित बायो-गैस संयंत्र और दशाश्वमेध घाट पर चेंजिंग रूम जेटी का शिलान्यास करेंगे, जो भक्तों को गंगा नदी में स्नान करने की सुविधा प्रदान करेगी।

संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों से संवाद की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों से संवाद कर सकते हैं। परिसर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को कार्यक्रम के तौर पर देखा जा रहा है। विवि के अनुसार पीएम ऐतिहासिक सरस्वती भवन पुस्तकालय की पांडुलिपियों को देखेंगे और 10 विषयों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरुआत भी कर सकते हैं।

पांच लेयर में 20 IPS के साथ 5000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर कल आने वाले प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा पांच स्तरीय रहेगा। एसपीजी के अलावा उनकी सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस के कमांडो, स्थानीय पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मी तैनात रहते हैं।

काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री के बाह्य सुरक्षा घेरे में 20 आईपीएस और 5 हजार से ज्यादा पुलिस-पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी। कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। आयोजन संपन्न होने तक पीएम के सभी कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा में 20 आईपीएस की तैनाती की गई है। गैर जनपदों के 26 एएसपी, 52 डीएसपी के अलावा 2750 निरीक्षक, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रिफिंग भी आज शाम को होगी इसके बाद पीएम की डमी कार के साथ फ्लीट रिहर्सल किया जाएगा।

रिहर्सल करेगी एसपीजी की टीम
एसपीजी टीम ने वाजिदपुर सभास्थल, नरिया में कार्यक्रम स्थल, बरेका गेस्ट हाउस के अलावा विश्वनाथ धाम में भी सुरक्षा इंतजाम की तैयारियां परखेगी। इन सभी रूट पर गुरुवार को एसपीजी पीएम की फ्लीट का रिहर्सल करेगी। पीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा की कमान एसपीजी एडीजी के पास होगी। एयरपोर्ट, कार्यक्रम व प्रवास स्थल, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और फ्लीट के लिए एसपीजी के एआईजी रैंक के एक-एक अधिकारी टीम के साथ रहेंगे। पीएम के विश्वनाथ धाम में संभावित दर्शन पूजन को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर पांच से आठ जुलाई तक विजिटर पास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा सभी यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

जनसभा के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट

वाजिदपुर में सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। रैली के अतिरिक्त वाहन सुबह दस बजे से संदहा अंडरपास, आजमगढ अंडरपास एवं सिंधौरा अंडरपास से रिंग रोड़ पर नहीं जा सकेंगे। रखौना बाइपास से रिंग रोड़ पर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली और रोहनिया से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को राजातालाब की ओर रिंग रोड सिंगल लेन पर खड़ा किया जाएगा। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और अजगरा के वाहनों को रिंग रोड से वाजिदपुर कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर की दूरी पर खड़ा कराया जाएगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x