ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें:चंपत राय ने पोस्ट की नक्काशी-पिंक स्टोन और परिक्रमा के आसपास की फोटो

KHABREN24 on June 23, 2023

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 15 से 25 जनवरी 2024 होने के बाद निर्माण कार्य में दोगुनी तेज आ गई है। गुरुवार को मंदिर के काम की तस्वीर सामने आई है। इसमें मंदिर में हो रही नक्काशी और पिंक स्टोन से तैयार परिक्रमा मार्ग और आसपास के क्षेत्र को दिखाया गया है। इसे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

इससे पहले प्रवेश द्वार की तस्वीर भी जारी की गई थी। गौरतलब है कि ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर राम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देती रहती है। पिछले कुछ समय से हर हफ्ते ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण से जुड़ी तस्वीरें जारी की जा रही हैं। इसके पीछे सोच ये है कि दुनियाभर में फैले राम के असंख्य भक्तों को निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी मिलती रहे।

24 जनवरी से भव्य गर्भगृह में भक्तों को रामलला के दर्शन मिलने लगेंगे

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राम मंदिर जनवरी, 2024 में खुल जाएगा। 24 जनवरी से भव्य गर्भगृह में भक्तों को रामलला के दर्शन मिलने लगेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा। भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे।

यह फोटो राम मंदिर के परिक्रमा पथ का है। जिसे जारी किया गया है।

यह फोटो राम मंदिर के परिक्रमा पथ का है। जिसे जारी किया गया है।

यह बात राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2023 तक राममंदिर भक्तों के दर्शन लायक बन जाएगा। तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के बाद होनी चाहिए।

ऐसे में 14-15 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 10 दिवसीय अनुष्ठान पूरा कर लिया जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट ने देश के टॉप के ज्योतिषियों से शुभ मुहूर्त निकलवाए हैं।

यह फोटो गर्भगृह के आसपास की है।

यह फोटो गर्भगृह के आसपास की है।

ज्योतिषियों ने शुभ मुहूर्त में 21, 22, 24 और 25 जनवरी की तारीख बताई है। ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है, क्योंकि यह सबसे उत्तम तारीख बताई जा रही है।

यह फोटो भूतल के खंभों में नक्काशी की है।

यह फोटो भूतल के खंभों में नक्काशी की है।

गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर होगी सोने की परत

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर सोने का कवर होगा। मंदिर का 161 फीट ऊंचा शिखर भी सोने से मढा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में था कि अयोध्या तभी जाएंगे। जब मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। तभी वे 5 अगस्त, 2021 को यहां आए थे।

ड्रोन कैमरे से ली गई मंदिर के निर्माण की फोटो।

ड्रोन कैमरे से ली गई मंदिर के निर्माण की फोटो।

मैसूर से आए पत्थरों से बनाई जा रही प्रतिमा

करीब 20 दिन पहले चंपत राय ने बताया था कि ग्राउंड फ्लोर तैयार होने के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दिसंबर तक मंदिर को फाइनल टच दिया जाएगा। रामलला की प्रतिमा 51 इंच होगी। कर्नाटक के मैसूर से आए दो पत्थरों से प्रतिमा बनाई जा रही है।

कुछ दिन पहले मंदिर के प्रवेश की द्वार की फोटो जारी की गई थी।

कुछ दिन पहले मंदिर के प्रवेश की द्वार की फोटो जारी की गई थी।

रामलला की एक अन्य मूर्ति राजस्थान के मकराना मार्बल से बनाई जा रही है। मूर्तिकार अरुण योगीराज अपनी पसंद का पत्थर कर्नाटक से लेकर आए हैं। राम मंदिर में दो पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए तांबे की पत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर में फसाद लाइट भी लगाई जाएंगी।

ये फोटो कुछ दिन पहले जारी की गई थी, जिसमें मंदिर में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।

ये फोटो कुछ दिन पहले जारी की गई थी, जिसमें मंदिर में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए रामलला की 3 मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है। सिर पर मुकुट, हाथ में धनुष-बाण लिए रामलला की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। इनके लिए कर्नाटक की 2 श्याम शिला और राजस्थान के श्वेत संगमरमर का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि अभी ये निश्चित नहीं है कि इनमें से कौन-सी मूर्ति गर्भगृह के लिए चुनी जाएगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x