भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष माननीय श्री ब्रजेश बिचपुरिया जी के कुशल नेतृत्व मे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा , जिला महामंत्री द्व विशालदीप नायर , रितेश सिंह ठाकुर समस्त मंडल के अध्यक्षो व उनकी पूरी टीम की उपस्थिति मे जिलाधीश के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष मान. श्री ब्रजेश बिचपुरिया जी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि ——-
विदित है कि हमारी विंग् युवा मोर्चा द्वारा सतत् रूप से राष्ट्रहित एवं समाज हित में कार्य करते आई है, इसी कड़ी में शिक्षा विषयांतर्गत हुए गड़बड़ी से आपको अवगत कराना चाहती है की विगत दिनों शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत आवेदन किए विद्यार्थियो को सूची जारी की गई थी, जिस सूची के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश आबंटित विद्यालय में कराया गया था, किंतु कुछ दिन बाद विद्यालय द्वारा शासन से आदेश से कह कर उनके प्रवेश को रद्द कर दिया जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है।
यह मुद्दा गरीब बच्चो के हित से जुड़ा हुआ है इस विषय मे राजनीति नही करना चाहते । और सरकार कोई भी हो गरीब बच्चो का उनका अधिकार मिलना चाहिए। जिलाधीश से मांग रखते है कि इस विषयांतर्गत उचित कार्यवाही हो एवं गरीब विद्यार्थी इस महती योजना का लाभ ले सकें।
ज्ञापन देते हुए प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा, जिला महामंत्री विशालदीप नायर व रितेश सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष मोहनीश काले, सौरभ जयसवाल प्रचार प्रसार मंत्री राहुल झा, मंडल अध्यक्ष विनय सेन, नवीन सिंह, मनोज मेश्राम, नरेंद्र र्निमलकर, मनीष पिपरोल, संस्कृति वर्मा, अर्पणा मुखर्जी, समीर अग्रवाल, पीयूष अग्निहोत्री, कृष्णा द्विवेदी, मनीष साहू, ईश्वर वर्मा, विक्की यादव, शाश्वत मौर्य, रत्न शर्मा, एन सुरेश, प्रखर साहू, नरेंद्र सेन, रोहित तिवारी, व पीड़ित विद्यार्थीयों के पालक उपस्थित रहे।
जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी ने दी।