बिहार में ट्रेन हादसा, 4 की मौत-100 घायल:2 फीट तक फटी पटरी, ट्रैक टूटने से नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की आशंका

KHABREN24 on October 12, 2023

बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है।

यह हादसा बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। ट्रेन में सवार 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें 5 से 20 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स पटना भेजा गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ट्रैक टूटने से ट्रेन के डीरेल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पटरी दो फीट तक फट गई। उधर ट्रेन के गार्ड ने बताया, ‘दुर्घटना के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डीरेल हो गई। पोल संख्या 629/8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डीरेल होती चली गईं। इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले एक पैसेंजर ट्रेन (03210) इसी ट्रैक से गुजरी थी।’

रेल हादसा अपडेट्स

-रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख की मदद दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए गए हैं। -10 घायलों को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है। इनमें 3 को सीरियस इंजरी है, जबकि 7 लोगों को हल्की चोट लगी है। -हादसे के बाद जे पी नड्डा के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद ट्रेन की बोगी के नीचे फंसे लोगों के शव।

हादसे के बाद ट्रेन की बोगी के नीचे फंसे लोगों के शव।

घटना के बाद NDRF और SDRF की टीम के साथ पटना, आरा और बक्सर से रेलवे की बचाव टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे के बाद 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है वहीं 21 को डायवर्ट कर दिया गया। कैंसिल ट्रेनें ये हैं – पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375)। इसके अलावा, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और उनमें शामिल हैं: पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210), जो आरा तक ही चलेगी।

हादसे के बाद गुरुवार सुबह की तस्वीरें…

हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं।

हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं।

B-7 कोच में ज्यादा लोगों की मौत हुई। JCB की मदद से कोच को हटाते बचाव कर्मी।

B-7 कोच में ज्यादा लोगों की मौत हुई। JCB की मदद से कोच को हटाते बचाव कर्मी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x