भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बुधवार को आजमगढ़ के भंवरनाथ मंदिर के समीप फिल्म की शूटिंग के साथ ही जनसुनवाई भी की। अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का निर्देश दिया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ में शूटिंग के लिए 10 दिन तक रुकेंगे। उन्होंने बताया कि जनता ने अपना वादा निभाया, अब हमारी बारी है, लोगों से किया वादा पूरा करने की। जनपद में किसी भी तरह की समस्या होगी, उसका निदान किया जाएगा।
आजमगढ़ सांसद ने कहा कि जनपद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। जो भी कुछ मांगा सब स्वीकार हो गया। जनपद में जल्द ही एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। इसका सीधा फायदा शिक्षा, व्यापार और मेडिकल वर्ग को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आजमगढ़ को रिंग रोड का भी तोहफा दिया है। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू
इसके साथ ही सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बेलइसा के फ्लाईओवर को डबल कराया जाएगा। इसका बजट स्वीकृत हो गया है। गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में शूटिंग करने से यहां के कलाकारों को भी फायदा मिलेगा। इस दौरान उनके साथ भोजपुरी सिने तारिका आम्रपाली दुबे भी मौजूद रहीं।