अकासा एयरलाइंस में बम की सूचना पर हैदराबाद में लैंडिंग:बैंगलुरू से उड़कर वाराणसी में 5 घंटे देरी से पहुंचा विमान, 186 यात्री सुरक्षित

KHABREN24 on October 23, 2024

बैंगलुरू से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाला आकासा एयरलाइंस का विमान बम की सूचना पर हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया। विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर खंगाला गया, पुलिस और बीडीएस की टीम ने गहन पड़ताल की। 3 घंटे तलाशी के बाद विमान को रवाना किया गया। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

शाम 6 बजे पहुंचने वाला विमान 10:15 बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा, विमान में 186 यात्री सवार थे। सभी को एयरपोर्ट पर उतारा गया और एयरलाइंस की ओर से उनका हाल पूछा गया। कुछ यात्री थोड़ा घबराए और असहज नजर आए। हालांकि एयरपोर्ट से निकलकर सभी गंतव्य को रवाना हो गए।

आकासा एयरलाइंस को मंगलवार दोपहर मुंबई-दिल्ली और बैंगलुरू से उड़ान भरने वाले किसी विमान में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलने से कुछ देर पहले बैंगलुरु एयरपोर्ट से वाराणसी आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी 1612 उड़ चुकी थी। विमान ने अपराह्न साढ़े तीन बजे के आसपास वाराणसी के लिए टेकऑफ किया था।

टेकऑफ होने के बाद विमान के पायलट को ग्राउंड स्टाफ ने सूचित किया, पायलट ने तत्काल नजदीकी एयरपोर्ट हैदराबाद में लैंडिंग के लिए निर्देश दिए गए। एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी और विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को गेट से बाहर निकाला। विमान से यात्रियों को उतरने के बाद विमान को ऐप्रन से हैंगर में ले जाया गया, जहां पूरे विमान की गहनता से जांच की गई । 3 घंटे तक लगातार खंगालने के बाद कुछ नहीं मिला। पूरे विमान को बम डिस्पोजल दस्ता, क्यूआरटी टीम तथा ख़ुफ़िया एजेंसी जांच में जुटी रही। फिर शाम विमान साढ़े चार घंटे की देरी से रवाना हुआ और शाम 6 बजे के स्थान पर रात्रि सवा 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। अकासा एयर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x