रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। आकाश वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनका मुकाबला दोगुने उम्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुनील सोनी के साथ होगा। विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 23 नवंबर को होगी।
रायपुर दक्षिण सीट विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने दावेदारी की थी लेकिन कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को प्रत्याशी बनाया था।
Advertise
बैज बोले- 34 साल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आकाश शर्मा को टिकट मिलने के बाद कहा कि, हम उपचुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे इस बार हम 34 साल का इतिहास बदलेंगे। 11 लोगों में मैं भी सोनी के साथ सांसद रहा हूं, वो सबसे निष्क्रिय सांसद रहे हैं।