भिलाई| दीपावली और छठ पूजा के पहले ही लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें पैक हो गई हैं। उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। खासकर 24, 25, 26 और 27 अक्टूबर के लिए अधिकांश ट्रेनों की सभी श्रेणी की सीटें भर गई हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ तत्काल में ही टिकट मिलने की संभावना है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चार स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
इसके अंतर्गत दो फेरों के लिए 08895 गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 3 और 4 नवंबर को चलेगी। 2 फेरों के लिए 4 व 5 नवंबर को 08896 छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। साथ ही दो फेरों के लिए 3 व 4 नवंबर को गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल और 4 व 5 नवंबर को पटना-गोंदिया स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन दिनों दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा के लिए 2 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही। इसमें गोंदिया- सांतरागाछी और सांतरागाछी- गोंदिया स्पेशल शामिल है।
Advertise