त्योहारी सीजन के दौरान परदेस में रहने वाले लोगों जब घर जाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रेलवे टिकट आती है. ऐसे मौके पर यात्रा करने वालों की अचानक तादाद बढ़ने से टिकट कंफर्म नहीं मिल पाता. लेकिन इस बार रेलवे ने परेशान मुसाफिरों के थोड़ी सहूलियत देने का रास्ता निकाला है. इस दिवाली, भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) ने विकल्प योजना शुरू की है, जो वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों से परेशान यात्रियों को राहत प्रदान करेगी. यह योजना मुसाफिरों को वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म सीट पाने की संभावना बढ़ाकर मदद करेगी.
विकल्प योजना भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की एक पहल है, जिसे यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन का विकल्प देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस योजना का फायदा तभी मिल पाएगा जब कोई यात्री अपनी मूल बुकिंग के तहत कन्फर्म सीट पाने में असमर्थ होता है. इस योजना के तहत वेटिंग लिस्ट वाले मुसाफिरों को उसी मार्ग पर उपलब्ध सीटों वाली अन्य ट्रेनों में ट्रांसफर किया जा सकेगा. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस योजना के तहत आपका टिकट कंफर्म हो जाए यह जरूरी नहीं है.