प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अगर आप भी कुंभ विलेज का आनंद लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना होगा। अरैल में निजी कंपनियों से तैयार कराए जा रहे कुंभ विलेज में एक कॉटेज का किराया 35 हजार रुपये होगा। इसमें तीन लोग रह सकेंगे। यह किराया मेले के दौरान आम दिनों में होगा।
वहीं मुख्य स्नान पर्व पर यह किराया 50 हजार तक रहेगा। निजी कंपनियों ने इनमें मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य जानकारियां साझा करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी कर दिया है।
अरैल में तैयार होने वाले कुंभ विलेज में कुछ ऐसे होंगे कॉटेज।
अलग-अलग कैटेगरी में होगी सुविधा मेला क्षेत्र में निजी कंपनियों की तरफ से तैयार कराए जा रहे इन कॉटेज में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग किराया के साथ ही सुविधाएं भी मिलेगी।
प्रीमियम कैटेगरी में प्रीमियम शूट, फुली फर्निस्ड लिविंग एरिया, फ्री वाई-फाई, एक किंग साइज बेड, रूम हीटर, लाउंड्री की सुविधा, अलार्म क्लाक, फलों का नास्ता, पार्किंग, आउट डोर फर्नीचर समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी।
वहीं अगर लग्जरी टेंट की बात करें तो इसका किराया आम दिनों मे 25 हजार और स्नान पर्व पर 34 हजार होगा। इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी शामिल है।
डीलक्स कॉटेज का किराया 20 से 26 हजार रुपये रहेगा।
कुछ ऐसा होगा टेंट के अंदर का डेकोरेशन।
आठ से 10 हजार में शेयरिंग बेड भी रहेंगे उपलब्ध कुंभ विलेज में शेयरिंग बेड की सुविधा भी रहेगी। एक कॉटेज में चार बेड लगाकर उसको भी किराए पर देने की तैयारी है। इसके लिए प्रति बेड आठ हजार से 10400 रुपये खर्च करने होंगे।
आठ हजार सामान्य दिनों और 10400 विशेष पर्व पर। इसके साथ ही मेला घूमने आदि के लिए भी निजी कंपनियां पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अलग-अलग पैकेज तैयार कर रही है।