लखनऊ : लखनऊ में चलती कार में आग लग गई। घटना किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि कार के बोनट से अचानक धुआं उठा तो ड्राइवर ने कार को साइड पर लगाया और सभी कार से कूद गए।
राहगीरों ने पीजीआई पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। कार में 5 लोग सवार थे।
घर पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हादसा दरअसल, सुरेश चंद्र निषाद पत्नी, बेटे और भतीजे के साथ XUV-700 (यूपी 35 एडी 3224) से उन्नाव के 5/ 27 तुलसा सदन राजधानी मार्ग शुक्ला गंज के रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ अपने बेटे के घर गोमती नगर आ रहे थे। तभी 3 किलोमीटर पहले कार आग के हवाले हो गई।
लखनऊ में चलती कार में लगी आग।
आग लगने से कार जलकर खाक।
घटना किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास हुई है।