प्रयागराज : प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन के 48 घंटे हो चुके हैं। बुधवार को कोंचिग का पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
छात्राओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा- राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं चलेगी। पुलिस हमारे घर पहुंचकर दबाव बना रही है कि हम लोग प्रदर्शन से लौट जाएं, लेकिन हम हक मिलने तक नहीं हटेंगे।
अभ्यर्थियों ने मंगलवार रातभर कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर नारेबाजी की। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकालने के बाद सांकेतिक क्रियाकर्म किया।