प्रयागराज : कार्तिक मास में यमुना स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में प्रयागराज के बलुआघाट पर यमुना नदी के किनारे एक माह के भव्य मेले का आयोजन होता है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यमुना नदी में स्नान को उमड़ पड़ी। लोगों ने स्नान के बाद विधि विधान के साथ पूजन किया और अपने परिवार के आर्शिवाद मांगा।

बलुआघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजन करते श्रद्धालु।
घाट पर रही विशेष व्यवस्था कार्तिक पूर्णिमा के स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बलुआघाट पर प्रशासन की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई थी। महिला स्नानार्थियों के स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया गया था। नगर निगम से लगातार घाट पर सफाई कराने की व्यवस्था की गई थी। लोगों की सुविधा के लिए घाट पर पुलिस के साथ ही जल पुलिस को भी तैनात किया गया था। इसके अलावा घाट के पास ही बारादरी पर लोगों के लिए पूजन आदि करने की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की गई थी। जिससे स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके अलावा कार्तिक मेले के समापन के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीददारी की।
भोर से जुटने लगी भीड़
बलुआघाट के अलावा संगम तट पर भी भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। संगम भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान किया और विधि विधान के साथ पूजन किया। इस अवसर पर लोगों ने सूर्य भगवान का पूजन करके उनसे अपने परिवार के लिए आर्शिवाद मांगा।