वाराणसी में योगी बोले- संत कभी शांत नहीं बैठ सकता:धर्म सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित; एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है

KHABREN24 on December 7, 2024
वाराणसी में योगी बोले- संत कभी शांत नहीं बैठ सकता:धर्म सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित; एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है

राणसी में सीएम योगी ने कहा- सच्चा संत और सच्चा योगी कभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रह सकता है। एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है। यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था। गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपनी आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ सदगुरु सदाफल महाराज ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह बातें मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में कही। योगी ने कहा- हमारा हर कार्य देश के नाम होना चाहिए। हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है। हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित है।

सीएम को स्वर्वेद मंदिर की रिप्लिका भेंट की गई।

सीएम की बड़ी बातें पढ़िए-

1- 500 सालों का इंतजार समाप्त हुआ एक कुंभ यहां पर है, तो दूसरा महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिला दी है। यही नहीं यह वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हुए हैं।

2- आज काशी एक नई काशी है आप देख रहे होंगे कि आज काशी एक नई काशी है। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों काशी को चमका दिया है। आज काशी में नमो घाट है। देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। जहां हेलीपैड भी है। काशी में देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ है। काशी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य- चाहे सड़क, रेल और वायु सेवा की कनेक्टिविटी हो 2014 से पहले था उससे 100 गुना बेहतर बनी है। अब काशी से हल्दिया के बीच जलमार्ग का उपयोग करते हुए भी अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं।

3- अकेले चुपचाप नहीं बैठना है…. अकेले चुपचाप नहीं बैठ जाना है। एक कार्य पूरा हुआ तो अगले कार्य की शुरुआत कर देनी है, लेकिन हर कार्य देश के नाम, सनातन धर्म के नाम पर होना चाहिए। एक सच्चा संत देश और समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठा नहीं रह सकता है

सामूहिक विवाह में पहुंचे CM, 401 जोड़ों को दिया आशीर्वाद स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह के बाद योगी पिंडरा के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर होने वाले सामूहिक विवाह में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान 401 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

सीएम ने परखे विकास कार्य और कानून व्यवस्था योगी ने शुक्रवार को आधी रात तक शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जन शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही।

पांडेयपुर-लमही मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण करते योगी।

पांडेयपुर-लमही मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण करते योगी।

योगी ने रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी BHU के सिविल विभाग से कराने के निर्देश दिए। कहा- परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उनको ब्लैकलिस्ट करें और कानूनी कार्रवाई करें।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x