महाकुंभ पर यात्रियों को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े स्नान के पश्चात सुविधा पूर्वक वह अपने गंतव्य तक पहुंच सके इसके लिए रेलवे प्रशासन ने रूटवार जाने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था की है। प्रयागराज स्टेशन के बाहर कानपुर वालों के लिए हरे रंग का आश्रय स्थल होगा। संगम में डुबकी लगाने के बाद वापसी में श्रद्धालु सीधे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेंगे। तो उन्हें आश्रय स्थल से सीधे स्टेशन तक जाने के लिए अलग-अलग शहरों के रंग के टिकट के आधार पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए वालंटियर होंगे। खास बात यह भी होगी कि वालंटियर भी इस रंग के ड्रेस में होंगे जिस कलर की टिकट के यात्रियों को उनके गंतव्य पर जाने के लिए पहुंचने का निर्देश संबंधी जानकारी देंगे ।
एसीएम संतोष त्रिपाठी ने जानकारी दी कि लखनऊ और वाराणसी रूट का लाल, मानिकपुर-सतना, झांसी रूट का पीला टिकट होगा इसी तरह से कानपुर के लिए हरे रंग का टिकट होगा।
ऐप भी जारी कर दिया गया है –
महाकुंभ के पहले से ही एप जारी कर दिया गया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच कोई भी जानकारी ले सकेगा। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आवागमन की तैयारी है। रोजाना 170 ट्रेनें कानपुर सहित विभिन्न रूटों पर दिनभर चलेंगी।