साक्षरता चौक के लगभग डेढ़ सौ मीटर पहले पार्थ मेडिकल के पास रेमंड क्लॉथ स्टोर के बाजू में संभवत जोन क्रमांक 2 के जेसीबी से मेन पाइप लाइन फूट गया है .77 की मेन लाइन लीकेज होने के कारण आज शाम की एवं कल सुबह की सप्लाई प्रभावित हो सकती.
कैंप क्षेत्र के कई हिस्सों में हो सकती है पानी की किल्लत
कैंप क्षेत्र में घनी आबादी रहती है , कैंप 1 व 2 , प्रेम नगर , मदर टेरेसा नगर, शारदापारा ,संतोषी नगर , संत रविदास नगर , श्याम नगर में पानी की आपूर्ति इसी लाइन से होती है। जिससे तय है की पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है।
वार्ड 31 पार्षद प्रतिनिधि भोला साहू ने पानी का उपयोग संभाल कर करने की अपील की है |