महाकुंभ का आज 7वां दिन है। अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था, तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव मिला। इसके बाद काम रोक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है।
वहीं, रात 10 बजे महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्म संसद में बम की सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे। वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में निवास करेंगे।
योगी आज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक और मौनी अमावस्या अमृत स्नान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे। पर्यटन प्रदर्शनी, ODOP, वॉक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी को देखेंगे।
महाकुंभ की 3 तस्वीरें
महाकुंभ में रात की लाइटिंग देखिए, 4 हजार एकड़ में फैला मेला क्षेत्र ऊंचाई से जगमग दिख रहा।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रात में परिवार के साथ अवधेशानंद गिरि के शिविर में पहुंचे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात महाकुंभ के शिविर पहुंचे। राजस्थान के लोगों से मिले।