प्रयागराज महाकुंभ मेले में रविवार को भीषण आग लगने से 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होते रहे। आग इतनी भयानक थी कि लपटें रेलवे ब्रिज से भी ऊंची उठ रही थीं। इस दौरान ब्रिज से ट्रेन भी निकली। आग में टेंटों में रखे लाखों रुपए के नोट जल गए। लोगों ने कहा- आधे घंटे तक पटाखे फूटने जैसी आवाज आती रही। देखिए आग की 15 तस्वीरें…
पहले ड्रोन से ली गईं तस्वीरें…
वाराणसी-प्रयागराज रेलवे लाइन पर गंगा पर बने पुल के नीचे आग की उठतीं लपटें।
आग लगने के बाद उठता धुआं। यह 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आगे बुझाने में जुटी रहीं।
अब आग की लपटें देखिए…
एक टेंट में सिलेंडर फटने से आग लगी, इसने भयानक रूप ले लिया।
टेंटों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 टीमों ने काम किया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार करके करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।
प्रयागवाल और गीता प्रेस का कैंप पूरी तरह जला
टेंट जलकर राख हो गए। आग बुझने के बाद टेंटों में रखा सारा सामान बिखरा था।
आग लगने के बाद धुएं का उठता गुबार। भागते साधु-संत।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी टीनशेड पर चढ़कर आग बुझाते हुए। 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगीं।
ट्रेन से ली गईं तस्वीरें…
जिस रेलवे ब्रिज के नीचे आग लगी, उस पर से ट्रेन गुजरी तो यात्रियों ने जलते हुए टेंटों की वीडियो बनाई।
टेंटों से बचाकर निकाले गए सामान…
टेंट में रखे लाखों के नोट जल गए। लोगों ने आग बुझाकर नोटों को सुरक्षित करने कोशिश भी की।
आग लगने के बाद बिखरा पड़ा श्रद्धालुओं का सामान।
आग लगने के बाद टेंटों में रखे सिलेंडरों को बाहर निकाला गया।
आग के बीच कॉटेज से सामान निकालते पुलिसकर्मी।
सीएम योगी मौके पर पहुंचे हैं। उनके साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद हैं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।