महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए योगी सरकार ने इस बार खास प्रबंध किए हैं। सेक्टर 1 में स्थित गंगा पंडाल समेत मेला क्षेत्र में स्थापित कई अन्य पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार से प्रख्यात कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को अपनी प्रसिद्ध राम कथा “अपने-अपने राम” सुनाएंगे। गंगा पंडाल में यह राम कथा शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजित होगी।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से यह आयोजन कराया जा रहा है। इसमें श्रद्धालुओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपने-अपने राम के माध्यम से कुमार विश्वास भारत समेत पूरी दुनिया में भगवान राम की गाथा पहुंचा रहे हैं। उनकी कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इसके माध्यम से उनकी लोकप्रियता में भी काफी वृद्धि हुई है।