by alok
07 AUGUST 2022
भिलाई के कैंप क्षेत्र में निकली गई तिरंगा यात्रा…………
श्री राम जन्म उत्सव समिति के तत्वधान में तिरंगा यात्रा आयोजित किया गया ड्रेस जो कैंप 1 वार्ड क्रमांक 31 श्रीराम मल्लुपट्टी चौक से शुरू होकर सर्कुलर मार्केट कैंप 2 पावर हाउस में समाप्त हुआ श्री राम मल्लुपट्टी चौक पर स्थानीय पार्षद गण भाजपा कार्यकर्ता गण भोला साहू , संजय सिंह , लक्ष्मी दिवाकर प्रखंड श्री राम जन्म उत्सव समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।।
जिसमें पूर्व मंत्री प्रकाश पांडे जी व विधायक विद्या रतन भसीन के की मौजूद थे ।।
आपको बताना चाहेंगे की पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वाहन के बाद से ही पुरे देश में आज़ादी के 75वे वर्ष में अमृत महत्व मनाया जा रह है। जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।