कॉमनवेल्थ गेम्स का 11वां दिन:सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में जीता गोल्ड; कनाडाई मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया
KHABREN24 on August 8, 2022
BY ALOK
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली से था। सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है। इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स जीता था। उन्होंने पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
सिंधु ने पहले सेट में कनाडाई खिलाड़ी को बिल्कुल संभलने का मौका नहीं दिया और आसानी से हासिल कर ली। आप सिंधु का करियर ग्राफ नीचे देख सकते हैं।
कॉमनवेल्थ सिंगल्स 2022 में कैसा रहा सिंधु का प्रदर्शन विमेंस सिंगल्स में सिंधु का पहला मुकाबला मालदीव की फतिमा अब्दुल रज्जाक के साथ था। सिंधु ने फातिमा को 21-4, 21-11 के अंतर से मात दी थी। सिंधु ने दूसरे मुकाबले में युगांडा की हुसीना कुबुगाबे को 21-10, 21-9 के अंतर से हराया था। इसी के साथ उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे मुकाबले में सिंधु का सामना मलेशिया की जिन वेई गोह के साथ था। इस मुकाबले में भी सिंधु ने 19-21, 21-14, 21-18 के अंतर से जीत हासिल की। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह पहला मौका था, जब पीवी सिंधु कोई गेम हारीं। हालांकि, यह मैच भी जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना सिंगापुर की जिया मिन येओ के साथ था। सिंधु ने यह मैच 21-19, 21-17 के अंतर से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। अब लक्ष्य से गोल्ड की उम्मीद अब बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल्स में लक्ष्य सेन और नग त्जे योंग की भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 से पराजित किया था। बैडमिंटन के मेंस डबल्स फाइनल्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। भारत की तरफ से सात्विक और चिराग की जोड़ी देश के लिए एक और गोल्ड पक्का करने मैदान में उतरेगी।
टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेगी मेंस टीम दोपहर 3:35 में टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय खिलाड़ी साथियान की भिड़ंत पॉल ड्रिंकहॉल से होगी। शाम 4:25 में टेबल टेनिस के सिंगल्स फाइनल में शरत का मुकाबला लियाम पिचफोर्ड से होगा। शाम 5 बजे हॉकी के मेंस फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टक्टर होगी। मेंस हॉकी फाइनल इन कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का आखिरी इवेंट होगा। अब एक नजर डालिए मेडल टैली पर, जहां भारत 5वें स्थान पर बरकरार है। आखिरी दिन उसके पास अधिक मेडल जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका होगा।