महाकुम्भ अपडेट : 12 ट्रैन रद्द ,MahaKumbh में 30 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा फैसला

KHABREN24 on January 30, 2025
महाकुम्भ अपडेट : 12 ट्रैन रद्द ,MahaKumbh में 30 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा फैसला

प्रयागराज कुंभ मेले में भगदड़ की घटना के बाद से ही पूर्वोत्तर रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। हालांकि रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव के लिए परिचालन संबंधी समस्याओं का हवाला दिया है।

महाकुंभ में संगम क्षेत्र में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए करीब 9 करोड़ तीर्थयात्री संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे थे।

  1. नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 12582
  2. नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 12560
  3. झूसी गोरखपुर कुंभ स्पेशल ट्रेन 05003
  4. आगरा-कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 20176
  5. बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 20175
  6. सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 14005
  7. नई दिल्ली-वाराणसी जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस 22416
  8. नई दिल्ली-वाराणसी जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस 22415

इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी हैं जो जनवरी और फरवरी में कई तारीखों पर रद्द रहेंगी। प्रभावित ट्रेनें शामिल हैंः

  1. नई दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन 02563 (30-31 जनवरी और 1-5, 11-14, 25-28 फरवरी को रद्द)
  2. दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 02569 (30-31 जनवरी और 1-5, 11-14, 25-28 फरवरी को रद्द)
  3. दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 02570 (30-31 जनवरी और 1-5, 11-14, 25-28 फरवरी को रद्द)
  4. बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (30-31 जनवरी और 1-5, 11-14, 25-28 फरवरी को रद्द)

बलिया और आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 04055 30 जनवरी, 13 फरवरी और 27 फरवरी को रद्द रहेगी।

इसके अलावा आनंद विहार बलिया स्पेशल ट्रेन 5, 12 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x