भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में बास्केटबाॅल व हाॅकी खेल में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 04 एवं 05 फरवरी 2025 को

KHABREN24 on January 30, 2025
भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में बास्केटबाॅल व हाॅकी खेल में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 04 एवं 05 फरवरी 2025 को

भारतीय खेल प्राधिकरण मध्य क्षेत्रीय केन्द्रीय केन्द्र, भोपाल के अंतर्गत संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 12 से 18 वर्ष के हाॅकी (बालिका) एवं बास्केटबाॅल (बालिका व बालक) खिलाड़ियो ंको आवासीययोजना में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल दिनांक 04 एवं 05 फरवरी 2025 को दिग्विजय स्टेडियम एवं अतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेड़ियम राजनांदगांव (छ.ग.) में आयोजित की जा रही है। नई दिल्ली से प्राप्त नये दिशा निर्देश के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ी ही चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगें। चयनीत किये गये खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय योजना में शामिल कर उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधा प्रदान की जावेगी, ताकि निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

यह चयन ट्रायल हाॅकी (बालिका) व एवं बास्केटबाॅल (बालिका व बालक) आवासीय योजना आयोजित है। आवासीय योजना में 12 से 18 वर्ष के बालक बालिका भाग ले सकते है।

आवासीय योजना में प्रवेश हेतु टीम इवेंट के लिए निर्देश:

प्रवेश की आयु वर्ग 12 से 18 वर्ष होगी, तथा उन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक /राष्ट्रीय शिविर/शक्तिशाली प्रतिभा होगी। इस चयन में वे खिलाड़ी भाग ले सकते है जिन्होने राष्ट्रीय खेल में या संबंधित आयु वर्ग में राष्ट्रीय खेल संध द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय खेल संध द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित अंतर क्षेत्रिय प्रतियोगिता में या राष्ट्रीय खेल संध द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित फेड़रेशन कप में या आॅल इंड़िया स्कूल गेम्स फेड़रेशन प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, स्थान प्राप्त किया हो या प्रदेश खेल संध द्वारा संबंधित आयु वर्ग में वर्ष में एक बार आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय खेल संध द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य कि ओर से प्रतिनिधित्व किया हो।

सीधी भर्ती के पश्चात् स्थान रिक्त होने पर प्रतियोगिता के आयोजन/ चयन ट्रायल्स द्वारा भर्ती कि जावेगी।


टीम इवेंट के लिए प्रतियोगिता/चयन ट्रायल्स


अन्तर शिक्षा जिला प्रतियोगिता में, पब्लिक स्कूल/ सी0बी0एस0सी0/के0वी0एस0/ एन0वी0एसत्र/पायका आदि प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थान प्राप्त किए हुए हो, वे ही खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होगें, जो कि भा0ख0प्रा0 के0के0/एस0टी0सी0/एस0ए0जी0 द्वारा आयोजित कि जावेगी।

स्वयं भू प्रवेश:- (आयु सत्यापन हेतु मेड़िकल परीक्षण)
उॅचा कद /स्पेशल एन्थ्रोपोमेट्रीक के आधार पर प्रवेश (बेटरी आॅफ के टेस्ट , आयु सत्यापन हेतु मेड़िकल टेस्ट आयु सत्यापन हेतु मेड़िकल परीक्षण और खेल से संबंधित साईंस फिटनेस टेस्ट)
आयु बालक बालिका
14 वर्ष से कम 165 से0 मी0 से अधिक 160 से0 मी0 से अधिक
16 वर्ष से कम 175 से0 मी0 से अधिक 165 से0 मी0 से अधिक
16 वर्ष से अधिक 182 से0मी0 से अधिक 170 से0 मी0 से अधिक

इस चयन प्रक्र्रिया में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को खेल विशेष परिधान, जूते आदि पहनकर एवं आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाणपत्र के मूलप्रति एवं खेल उपलब्धि के प्रमाणपत्र की मूलप्रति एवं छाया लेकर उपस्थित होना हैं। 04 फरवरी 2025 को प्रातः 9ः00 बजे दिग्विजय स्टेडियम, बी. ब्लाॅक राजनांदगांव (छ.ग.) में उपस्थिति दर्ज करानी होगी । चयन प्रक्रिया भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदण्डांे के अनुसार ही किया जावेंगा तथा चयन प्रक्रिया हेतु गठित चयन समिति की अनुशंसा मान्य होगी। राजनांदगांव शहर के बाहर से आने वाले खिलाड़ियो को चयन ट्रायल्स के दौरान खिलाड़ियों को आवास एवं खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x