सपा विधायक पूजा पाल महाकुंभ में मोदी से मिलीं:CM योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में शामिल हुईं, PM को बताया नए भारत का प्रणेता

KHABREN24 on February 6, 2025
सपा विधायक पूजा पाल महाकुंभ में मोदी से मिलीं:CM योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में शामिल हुईं, PM को बताया नए भारत का प्रणेता

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने PM मोदी से मुलाकात की। CM योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। पूजा पाल चायल विधानसभा से सपा विधायक हैं।

करीब 3 महीने पहले हुए उपचुनाव में पूजा पाल ने फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगे थे। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।

राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा की अपनी बिरादरी में अच्छी पैठ मानी जाती है। पूजा पाल ने उपचुनाव प्रचार के समय दैनिक भास्कर से कहा था- विधायक पति राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। 18 सालों तक हम न्याय के लिए लड़ते रहे। सभी ने आश्वासन दिया, लेकिन न्याय सीएम योगी से ही मिला। मेरे समाज को भी न्याय उन्हीं से मिला, इसलिए मैं उनके साथ हूं।

पूजा पाल CM योगी के साथ संतों के कई कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

पूजा पाल CM योगी के साथ संतों के कई कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

पूजा ने लिखा-नए भारत के प्रणेता मोदी का स्वागत पूजा पाल ने बुधवार रात 9 बजे X पर PM मोदी के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की। तस्वीर PM के प्रयागराज से रवाना होते समय की है। तस्वीर के साथ पूजा पाल ने लिखा- स्वागत, वंदन और अभिनंदन… प्रयागराज की पावन भूमि पर नए भारत के प्रणेता, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन।

पूजा पाल ने PM मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं, लिखा- महाकुंभ की पावन भूमि ‘तीर्थराज’ प्रयागराज में प्रधानमंत्री जी ने मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी का विधि विधान से पूजन और आरती कर देशवासियों की सुख समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की।

यह तस्वीर 3 महीने पहले की है। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए पूजा पाल ने वोट मांगे थे।

योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में शामिल हुईं पूजा पाल पूजा पाल संतोष दास महाराज सतुआ बाबा के कार्यक्रम में CM योगी के साथ शामिल भी हुईं।

सपा विधायक पूजा पाल ने एक दिन पहले यानी बुधवार को संगम स्नान का वीडियो भी X पर शेयर किया। मां गंगा की साधना में लीन दिखीं। सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

जानिए, कौन हैं पूजा पाल

2005 को बसपा विधायक राजू पाल के साथ हुई थी पूजा पाल की शादी। 9 दिन बाद ही पति की हो गई थी हत्या।

2005 को बसपा विधायक राजू पाल के साथ हुई थी पूजा पाल की शादी। 9 दिन बाद ही पति की हो गई थी हत्या।

2005 को बसपा विधायक राजू पाल के साथ हुई थी पूजा पाल की शादी। 9 दिन बाद ही पति की हो गई थी हत्या।

पूजा पाल प्रयागराज के कटघर मोहल्ले में रहती थीं। 16 जनवरी 2005 को पूजा की शादी धूमनगंज के उमरपुर नीवां के निवासी राजू पाल के साथ हुई। राजू पाल उस समय इलाहाबाद के शहर पश्चिमी सीट से बसपा के विधायक थे।

पूजा की शादी के महज 9 दिन बाद ही उनके पति राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी । इसमें माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम आया था। पति की हत्या के बाद पूजा पाल भयभीत नहीं हुईं और हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रहीं।

2007 में पहली बार बसपा से शहर पश्चिमी से चुनाव जीतकर विधायक बनीं। 2012 में भी बसपा से चुनाव जीतीं। 2017 में बसपा से लड़ कर हार गई थीं। 2022 में सपा के टिकट पर कौशांबी की चायल सीट से चुनाव लड़ी और विधायक बनीं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x