प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है। पाकिस्तान के सिंध से 68 हिंदू पहली बार महाकुंभ आए हैं। इस ग्रुप में डॉक्टर, इंजीनियर और कारोबारी शामिल हैं। मेला क्षेत्र के सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में तीन दिन रहेंगे। कल, शुक्रवार को संगम में स्नान करेंगे।
आज कई VVIP आज महाकुंभ आए हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। सैनी पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। बोट की सवारी भी की।
मेले में एक बार फिर भीड़ बढ़ गई है। दोपहर होते-होते संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। अब आसपास के जिले और प्रयागराज शहर के लोग परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचने लगे हैं।
संगम में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। मेले के आसपास जो भी पार्किंग बनाई गई है, वह सभी भर गईं। सारी गाड़ियों को वापस किया जा रहा है, इसकी वजह से हर तरफ लंबा जाम लग गया है।
प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया, 7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। शिक्षकों को स्कूल जाना होगा।
अखाड़ों में अब श्रद्धालुओं की एंट्री बैन कर दी गई है। अब कोई भी श्रद्धालु अखाड़ों के संतों से मिलने नहीं जा सकता है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे।