वाराणसी चोलापुर थाना अन्तर्गत चंदापुर गांव में 200 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को लेकर दो गुटों में बवाल मचा हुआ है। प्रशासन के समझाने-बुझाने पर भी मामला शांत होता नहीं दिख रहा है।
अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तों स्थिति भयावह हो सकती है।
डीसीपी प्रमोद कुमार एसडीएम नीतू कात्यायन भी मौके पर जाकर दोनों पक्षों में समझौता कराने में विफल दिखाई पड़ रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। इस मामले में राजनीतिक दलों द्वारा भी तुल दिया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अभी-अभी मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इस समय पुरे उत्तर प्रदेश में अशांति का माहौल व्याप्त है। त्यौहारों का सीजन सामने होने के कारण लोगों में भाय प्राप्त दिखाई पड़ रहा है।
सूत्रों से खबर है कि इस मामले में भीम आर्मी के लोग भी जमीन कब्जाने में सहयोग कर रहे हैं।
लवलेश चौवे की रिपोर्ट_