वाराणसी में दीवार निर्माण के विरोध में बजरंगदल का धरना-प्रदर्शन:मंदिर मार्ग में दीवार को लेकर हंगामा, कई थानों की फोर्स तैनात

KHABREN24 on June 30, 2025
चोलापुर में दीवार निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण । - Dainik Bhaskar

चोलापुर में दीवार निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण ।

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर में सोमवार को मंदिर के रास्ते में दीवार निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध में उतर आए। जिला स्तरीय पदाधिकारियों और ग्रामीणों के साथ क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। दीवार हटाने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

धरने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद पहले चोलापुर एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को हटाने का प्रयास किया। कार्रवाई का आश्वासन देकर जांच और राजस्व प्रक्रिया का हवाला दिया। लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए।

मंदिर के बाहर नारेबाजी और दीवार हटाने की मांग करते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

मंदिर के बाहर नारेबाजी और दीवार हटाने की मांग करते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

बताया गया कि पहले विवादित स्थल से दो किमी दूरी पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और बाद में विवादित स्थल पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई। तब जाकर शांत हुए। फिलहाल बातचीत जारी है। मांग ये है कि दीवार को हटाया जाए, नहीं तो आमरण अनशन की शुरूआत की जाएगी।

मौके पर आलाधिकारी और चार थानों की पुलिस के साथ पीएसी बल भी मौजूद है। बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि विवाद बढ़ने की संभावनाओं के बीच कई थाने का फोर्स भेजा गया है। वहीं आला अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

वाराणसी में धरना प्रदर्शन स्थल की ओर जाते ग्रामीणों को रोकती पुलिस।

वाराणसी में धरना प्रदर्शन स्थल की ओर जाते ग्रामीणों को रोकती पुलिस।

खबरें और भी हैं…

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x