साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। वे व्हाट्सएप और मोबाइल मैसेज के जरिए फर्जी ट्रैफिक ई-चालान नोटिस भेज रहे हैं।
राज्य में आरटीओ ई-चालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिनमें नकली चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने की चेतावनी देकर डराया जा रहा है। इसके साथ ही लिंक भेजकर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चुराए जा रहे हैं।जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि परिवहन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे मैसेज में दिए गए लिंक (जैसे apk फाइल) पर क्लिक न करें।
अपने वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल अधिकारिक वेबसाइट https://echallan.par ivahan.gov.in का ही उपयोग करें। वेबसाइट पर जाकर ‘पे ऑनलाइन’ पर क्लिक करें, चालान नंबर और कैप्चर कोड डालें, फिर ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक कर मोबाइल ओटीपी डालकर चालान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अधिकारिक वेबसाइट से ही भेजा जाता है मैसेज डीटीओ ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है, तो पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज केवल अधिकारिक वेबसाइट https://echallan.par ivahan.gov.in के माध्यम से ही भेजा जाता है। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी ई-चालान मैसेज के साथ कोई लिंक मिले, तो उस पर कभी क्लिक न करें। किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें।