वाराणसी के साइबर क्राइम थाने में 20 लाख की साइबर ठगी का मामल सामने आया है। वॉट्सऐप के जरिए से लिंक भेजकर ग्रुप में साइबर जालसाजों ने औरंगाबाद निवासी पीड़ित को एड किया और 23 जुलाई से अगस्त तक 20 लाख रुपए निवेश करवा लिए। लेकिन जब पैसे वापस मांगे तो देने में आना कानि करने लगे। और पैसे की डिमांड की। जिसपर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
17 जून को ग्रुप में हुए थे एड साइबर क्राइम थाने में तहरीर देते हुए लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी अजय सिंह यादव ने बताया – 17 जून वॉट्सऐप के एक ग्रुप में जुड़ा था। जहां शेयर ट्रेडिंग के निवेश के बारे में बताया जाता था। 23 जुलाई को ग्रुप के माध्यम से पहली बार मैंने 5000 रुपए निवेश किए। इसके पहले ग्रुप के एक व्यक्ति ने केटीलोन एप भी डाउनलोड कराया और इसी के माध्यम से निवेश करवाया।
एक व्यक्ति करता था चैट पीड़ित ने बताया – 23 जुलाई से लेकर अगस्त तक अलग-अलग डेट में अलग-अलग बैंक अकाउंट में मुझसे 20 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए और मै ज्यादा मुनाफे के लालच में ट्रांसफर करता रहा। इस दौरान ग्रुप में जुड़ा मुकेश नाम का व्यक्ति मुझसे चैट करता और मुझे सलाह देता था। इसके एवज में मुझे बताया गया कि आईपीओ एलाट हुआ है आप के नाम। मै भी खुश था।
वॉट्सऐप ग्रुप में एड कर निवेश के नाम पर किया फ्राड।
पैसे वापस मांगने पर मांगे और रुपए अजय यादव ने साइबर थाने में बताया – कुछ दिन बाद मुझे पैसे की जरूरत पड़ी तो मैंने पैसे वापस मांगे तो व्यक्ति मुकेश ने मुझसे और पैसे देने को कहा। तब जाकर 20 लाख रुपए वापस करने को कहा। इसपर मुझे साइबर ठगी का एहसास हुआ और मैंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है।
खातों की जा रही जांच, जल्द पकड़े जाएंगे शातिर इस संबंध में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया – लगातार शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है। पीड़ित की तहरीर ले ली गयी है और जिन बैंक अकाउंट में उसने पैसा ट्रांसफर किया है। उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।