एशिया कप में पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस:टॉस एक घंटे में, पर टीम अब तक स्टेडियम नहीं पहुंची, UAE से मुकाबला

KHABREN24 on September 17, 2025
एशिया कप में पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस:टॉस एक घंटे में, पर टीम अब तक स्टेडियम नहीं पहुंची, UAE से मुकाबला

एशिया कप में आज पाकिस्तान के UAE से खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। रात 8 बजे से मैच शुरू होना है और टॉस के लिए एक घंटे का समय बचा है। पाकिस्तान अब तक दुबई स्टेडियम नहीं पहुंची है। इतना ही नहीं, टीम होटल से भी नहीं निकली है।

PCB ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ICC ने पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी है। हालांकि, अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मंगलवार रात पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की चर्चाओं को और हवा मिलने लगी। फिर टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान पर उतर आए।

किस बात को लेकर है विवाद

14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम की शिकायत दर्ज कराई थी।

पाइक्रॉफ्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के सामने मैच रेफरी को बाहर करने की डिमांड रखी थी। ICC ने यह डिमांड रिजेक्ट कर दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप से हट जाएगा।

भारतीय खिलाड़ियों के नहीं आने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपस में ही हाथ मिलाया।

भारतीय खिलाड़ियों के नहीं आने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपस में ही हाथ मिलाया।

पाकिस्तान ने रेफरी को हाथ न मिलाने का जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आरोप था कि रेफरी ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया।

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा था, ‘PCB ने पाइक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट की स्पिरिट का पालन नहीं किया।

टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान के साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ।

टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान के साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ।

सूर्या ने कहा था- हम पहलगाम पीड़ितों के साथ

14 सितंबर को मैच के बाद हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था- कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया था। भारतीय टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है और यह जीत भारतीय सैन्य बल को समर्पित है।

सूर्यकुमार यादव ने हाथ न मिलाने पर कहा- कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।

सूर्यकुमार यादव ने हाथ न मिलाने पर कहा- कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।

बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। साथ ही पाकिस्तान के नौ एयरबेस भी उड़ा दिए थे।

हाथ मिलाना जरूरी नहीं

क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x