लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाहन मालिकों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। पिछले पांच सालों में हुए चालान माफ कर दिए गए हैं। यूपी में बड़ी संख्या में वाहन चालकों का ई चालान कटा है लेकिन इसे जमा नहीं किया गया था। इससे वाहनों के परमिट और ट्रांसफर आदि में परेशानी आ रही थी। आम जनता के लिए राहत भरी सांस है।
31 दिसंबर 2021 तक के ही चालान होंगे माफ
इस फैसले के तहत केवल उन्हीं चालानों को माफ (abated) किया जाएगा जो 31 दिसंबर 2021 तक कोर्ट में लंबित थे। वहीं, जो चालान कभी कोर्ट नहीं भेजे गए और अब समय-सीमा पार कर चुके हैं उन्हें भी प्रशासनिक रूप से बंद किया जाएगा।