15 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनवाना आसान:वाराणसी की 7 PHC पर लगेगा कैंप; विभाग ने सेट किया 100% कार्ड धारकों का टारगेट

KHABREN24 on September 14, 2022
15 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनवाना आसान:वाराणसी की 7 PHC पर लगेगा कैंप; विभाग ने सेट किया 100% कार्ड धारकों का टारगेट

वाराणसी में 15 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो रहा है। शहर के सभी सातों PHC पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है, जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, यहां पहुंचे। विभाग ने 100% आयुष्मान कार्ड बनवाने का टारगेट सेट किया है। आज वाराणसी के चौकाघाट स्थित CHC पर शहर की सभी PHC और सीएमओ डाॅ. संदीप चौधरी की बैठक हुई। इसमें एक महीने की उपलब्धियों पर चर्चा हुई।

बैठक में लल्लापुरा, बड़ीबाजार, कोनिया, राजघाट, आदमपुरा, चौकाघाट और जैतपुरा के सभी स्टाफ और नर्स शामिल थे।

शुरू होगा डे केयर इंडोर सर्विसेज

आयुष्मान कार्ड के अलावा बैठक में सातों PHC पर डे केयर इंडोर सर्विसेज शुरू करने की बात कही गई। इसके लिए सभी हेल्थ सेंटरों को डिवाइस और दूसरे जरूरी संसाधन शहरी सीएचसी चौकाघाट उपलब्ध कराएगा। इस तरह अब शहर की सभी PHC पर ट्रीटमेंट और डिलेवरी की बेहतर व्यवस्था हो पाएगी। बैठक में रेगुलर वैक्सीनेशन, प्रसव पूर्व जांच, जोखिम गर्भावस्था की महिलाओं को चिन्हित करना और स्वास्थ्य की तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई।

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं का लिया जाए फॉलोअप

CMO डॉ. चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति RCH, HMIS पोर्टल, UHRE रजिस्टर आदि को समय-समय पर अपडेट कराते रहें। हाई रिस्क वाली प्रेग्नेंट औरतों को चिन्हित कर उनका फॉलोअप लिया जाए। डिलेवरी के लिए चौकाघाट CHC पर भेजा जाए। बैठक में परिवार नियोजन से जुड़ी कई बातें हुईं। कहा गया कि फैमिली प्लानिंग के टेंपरोरी उपाय यानी कि हर तीन महीने पर गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, IUCD, PPIUCD से महिलाओं को बेनेफिट दिया जाए। साथ में परमानेंट उपाय में महिला और पुरुष नसबंदी के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

वाराणसी के चौकाघाट CHC पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक हुई। - Dainik Bhaskar

वाराणसी के चौकाघाट CHC पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक हुई।

दोनों उपाय करने वालों की ड्यू लिस्ट तैयार हो

PSI इंडिया की सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर कृति पाठक ने कहा कि दोनों तरह के लोगों की एक ड्यू लिस्ट तैयार की जाए। हर महीने की 21 तारीख को आयोजित खुशहाल परिवार दिवस पर उन लाभार्थियों को हरसंभव मदद दी जाए। बैठक में चौकाघाट सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनमोहन शंकर, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मयंक राय समेत काफी डॉक्टर मौजूद थे। इस दौरान बैठक में जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाने की बात कही गई।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x