कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के करीब आते ही इसे लेकर सरगर्मी व मंथन तेज हो गया है। इस बीच पार्टी महासचिव व वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बड़ी बात कही है। रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की बजाए ‘सर्वसम्मति‘ की दुहाई दी है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के संगठनात्मक मामलों को लेकर उभरने वाली किसी भी हालत में नेहरू-गांधी परिवार की प्रमुखता कायम रहनी चाहिए।
कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश का यह बयान अहम है, क्योंकि हाल ही में शशि थरूर समेत कुछ नेताओं द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर संभावित प्रत्याशियों को मतदाता सूचियां मुहैया कराने की मांग की थी।
जयराम रमेश ने कहा कि भले ही 17 अक्तूबर को अध्यक्ष पद के चुनाव में किसी और को पार्टी का प्रमुख चुन लिया जाए, लेकिन मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी एक ऐसी व्यक्ति बनी रहेंगी जिनकी ओर हर कोई देखता है। रमेश ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सबसे पुरानी पार्टी की ‘वैचारिक धुरी‘ बने रहेंगे।