राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह वालों के लिए सफलता से भरा दिन, चमकेगा सोया भाग्य, पढ़ें आज का भविष्यफल

KHABREN24 on September 18, 2022
राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह वालों के लिए सफलता से भरा दिन, चमकेगा सोया भाग्य, पढ़ें आज का भविष्यफल

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में, मंगल वृषभ राशि में, चंद्रमा का प्रवेश मिथुन राशि में हो चुका है। शुक्र सिंह राशि में हैं। शुक्र का प्रवेश कन्‍या राशि में हो चुका है। वहां पर वक्री बुध से संयोग करेंगे। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर और वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-ये समय व्‍यवसायिक सफलता का है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-धन का आवक बढ़ेगा। निवेश करने से बचें। धनहानि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अस्‍थाई रूप से सुधरेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-मन चिंतित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में कमजोरी का अनुभव करेंगे। बाकी प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापारिक उत्‍थान दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। राजनीतिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। बच्‍चों की सेहत अभी थोड़ी अच्‍छी दिखने लगी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, संतान अभी भी मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया प्रयास सफलता दायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान बहुत अच्‍छा, व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार आपका करीब-करीब ठीक होगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x