उज्जैन में महाकाल का भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Ankur on September 19, 2022
उज्जैन में महाकाल का भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

अगर आप भगवान भोलेनाथ के भक्तों की श्रेणी में आते है तो आपके लिए खुशखबरी है।
हमारी ये रिपोर्ट जरूर देखें…..कुछ सुन्दर तस्वीरों के साथ…..

मध्य प्रदेश के उ,ज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए कॉरिडोर का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कॉरिडोर का दौरा किया. निरिक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आज हमने जो काम देखा है उससे मैं संतुष्ट हूं. नए कॉरिडोर का उद्घाटन 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बता दें कि महाकाल कॉरिडोर का काम दो चरणों में हो रहा, जिसके लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए. महाकाल मंदिर कॉरिडोर करीब 900 मीटर एरिया में बना है.

भक्तों के लिए खास होगा महाकाल का दर्शन

उज्जैन में बन रहे कॉरिडोर का आकार काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 4 गुना बड़ा है. कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किया जा रहा है. इससे भक्तों को दर्शन करने और कॉरिडोर घूमने के दौरान खास अनुभव होने वाला है. खास बात है कि भव्य कॉरिडोर को चलाने के लिए करीब एक हजार लोगों की जरूरत होगी. ऐसे में लोकल लोगों के लिए रोजगार के नए मौके भी बनेंगे.  

PM मोदी करेंगे कॉरिडोर का लोकार्पण

बता दें कि महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था. पूरा मंदिर परिसर दो हेक्टेयर में है, जिसके लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निर्माण कार्य में खर्च होने वाले कुल खर्च में से 422 करोड़ रुपए राज्य सरकार करेगी, जबकि 21 करोड़ रुपए मंदिर समिति और शेष रकम केंद्र सरकार खर्च करेगी. कॉरिडोर निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी पूरी हो गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन भी मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया था, जहां उन्होंने नीमीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था.

आपको हमारी ये रिपोर्ट कैसी लगी निचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
3.6 8 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x