दिल्ली नगर निगम चुनाव MCD Chunav Result Ward Winner List 2022 के फाइनल नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी को चुनाव में बहुमत मिला है। मतगणना में AAP 134, BJP 104 तो INC 9 सीट जीती है। अन्य ने 3 सीटें जीती हैं, जिसमें से ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का भी खाता इस एमसीडी चुनाव में खुल गया है। AIMIM ने एक सीट पर कब्जा किया है। बता दें कि इस चुनाव में एमसीडी में फैला भ्रष्टाचार, साफ-सफाई और कूड़े के पहाड़ सबसे बड़ा मुद्दा बने रहे। Election Commission ने मतगणना के लिए पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर्स बनाए हैं।
सोमवार को गुजरात के अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा आए Exit Polls 2022 में AAP को बढ़त मिली थी। आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने आप को 149-171 सीटें तो बीजेपी को 69-91 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें दी थी। टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में आप को 146-156 सीटें, बीजेपी को 84-94 और कांग्रेस को 6-10 सीटें मिली हैं। बता दें कि इस बार एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे।