टोंस नदी में गिरे ट्रैक्टर एवं गोविंद तिवारी (चालक) का अभी तक पता नहीं चला गोताखोर एवं प्रशासन अभी तक असफल दिखाई पड़ा।
कोरांव चांदी गांव सभा निवासी रूपेंद्र तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी ट्रैक्टर से धान ले जाते वक्त टोस नदी दुर्घटना में जीवित या मृत्यु है कोई पता नहीं, शासन प्रसासन विधायक, सांसद नेता मंत्री लापता परिजन परेशान जिम्मेदार कौन यह जानना जरूरी है?