वाराणसी के कपड़ा कारोबारी का चुनार में मर्डर:शराब पिलाकर दुपट्टे से गला घोंटा; किडनैपरों ने कारोबारी से घर पर कॉल कराकर रुपए मांगे थे

KHABREN24 on January 18, 2023

वाराणसी से किडनैप हुए कपड़ा व्यापारी महमूद आलम की हत्या चुनार में हुई थी। लाश को गंगा पुल के ऊपर से फेंक दिया गया। पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। निजी बैंक का एजेंट बनकर इन लोगों ने कारोबारी को किडनैप किया था।

वो कारोबारी से उगाही करना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं। दरअसल, 15 जनवरी से कारोबारी अचानक लापता हो गए थे। बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल, अभी तक कारोबारी की लाश नहीं मिली है। पुलिस तलाश कर रही है।

बीमा एजेंट बनकर आए थे आरोपी

वाराणसी पुलिस को आरोपियों ने बताया कि कारोबारी को पहले कोल्ड ड्रिंक में शराब डालकर पिलाया गया। इसके बाद नशे में ही महिला के दुपट्टे से उसका गला कसकर जान ले ली गई। मुख्य आरोपी महिला है। जो कि वाराणसी के पांडेयपुर की निवासी है।

उसके साथ इस घटना में उसका पति, ससुर, देवर और मऊ के घोसी का एक साथी भी था। इन आरोपियों ने बीमा पॉलिसी दिलाने के जाल में पहले महमूद को फंसाया। रविवार को व्यापारी के ATM से 2 लाख रुपए निकलवा लिए थे। बाकी 8 लाख की फिरौती मांगी थी।

महिला से बढ़ी नजदीकियों में गंवाई जान
BHU के CCTV कैमरों को खंगाला तो पुलिस ने देखा कि कपड़ा व्यापारी महमूद महिला समेत पांचों आरोपियों के साथ ई-रिक्शे पर बैठकर कहीं जा रहे हैं। उनकी पहचान कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। महिला भी हिरासत में ली जा चुकी थी।

इसके बाद दो दूसरे आरोपी भी उठा लिए गए। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे का कहना है कि कारोबारी का शव अभी नहीं मिला है। कारोबारी के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाले गए थे। ये पैसे बाबतपुर और रामनगर के ATM से निकाले गए।

पुलिस को महिला ने बताया कि वह 13 जनवरी को गौरीगंज में महमूद के दुकान से सूटकेस खरीदी थी। वह जान-पहचान काफी बढ़ा चुकी थी। फिर, महिला ने 15 को BHU कैंपस में बुलाया था। उसके महमूद कहीं गायब हो गए।

पुलिस हिरासत में आरोपी।

पुलिस हिरासत में आरोपी।

अब जाने क्या था पूरा मामला…

वाराणसी के गौरीगंज के कपड़ा व्यापारी महमूद आलम काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से गायब हो गए थे। शाम को आखिरी बार उनके मोबाइल से बेटे के पास फोन आया था।

जिसमें उन्होंने घबराई हुई आवाज से कहा,”मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो। इस मामले में अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए डायरेक्ट परिजनों से संपर्क नहीं किया है। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने 16 जनवरी को अपहरण का केस दर्ज करके कारोबारी की खोजबीन में लग गई।

पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी मिली। वहीं, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ की गई।

महमूद ने किडनैप होने के बाद किया बेटे को फोन

भेलूपुर पुलिस को लिखाए गए मुकदमें में बेटे फैजान कहा था कि अब्बू रविवार को दोपहर 2.45 बजे सफेद एक्टिवा स्कूटी से निकले थे। शाम को 6 बजकर 17 मिनट पर उन्होंने अपने मोबाइल से मेरे नंबर पर फोन करके कहा, ”मैं बहुत मुसीबत में फंस गया हूं। तुम लोग 8 लाख रुपए का जल्दी से इंतजाम कर दो। जल्दी करो, मैं कुछ देर बाद फिर से फोन करूंगा।”

कॉल डिटेल में मिला था एक महिला का नंबर

​​​​​वाराणसी की भेलूपुर पुलिस द्वारा महमूद आलम की कॉल डिटेल को खंगालने के बाद पता चला कि उसने रविवार को 2-3 लोगों से बात की है। जिन-जिन लोगों से बात हुई है, उन सबसे पुलिस ने पूछताछ की है। इसमें एक महिला का भी फोन नंबर था।

उस महिला से भी पुलिस ने पूछताछ की। वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) संतोष कुमार सिंह ने भी महिला की संलिप्ता की बात स्वीकारी थी। सोमवार को कहा था कि महमूद आलम कल किसी के कहने पर BHU कैंपस में आए हुए थे। इसके बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। इस किडनैपिंग में तार लड़की से भी जुड़े हैं।

पुलिस ने खंगाला CCTV

BHU मेन गेट से लेकर विश्वनाथ मंदिर की CCTV फुटेज भी निकाली गई। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज भी मिला, जिसमें दिख रहा है कि महमूद आलम गेट से अंदर प्रवेश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस कारोबार और रुपए के लेनदेन समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश किया था।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x