भिलाई में एक एक बेरोजगार युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल एक अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप मैसेज भेजकर पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 620 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस सेंड करवाकर उसे एक लाख से अधिक रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नेवई पुलिस ने बताया कि मेन रोड अवधपुरी रिसाली निवासी भीतेश देशमुख (19 वर्ष) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 18 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज आया कि आप यदि घर बैठे पेन्सिल पैकर का कार्य करना चाहते हैं तो नाम रजिस्टर्ड करने के लिए 620 रुपए पेटीएम द्वारा भेजें। पेन्सिल पैकिंग के संबंध में वीडियो मैसेज और वाइस मैसेज भी इसी नंबर से आया था। भीतेश बेरोजगार था, इसलिए वो ठग के झांसे में आ गया। उसने 620 रुपए उनके द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड में 18 दिसंबर को दोपहर 2.19 बजे पेटीएम कर दिया। उसने यह रकम अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से लिंक पेटीएम से भेजा था। पेमेंट हो जाने के बाद अगले दिन डिलीवरी ब्वाय का कॉल आया। उसने बताया कि पेंसिल पैकिंग काम के लिये रजिस्टर कराई गई उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई है। उसका मटेरियल भेजना है, इसलिए उसे भेजने के लिए 4998 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा। भीतेश ने उसी क्यूआर कोड में उसी दिन अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से पेटीएम कर दिया। पेमेंट करने के तुरंत बाद प्रार्थी को कॉल कर बोला गया कि जो पेमेंट किये हो उसे दो भाग में करना था। आपको दोबारा पेमेंट करना पड़ेगा। इस तरह से झांसा देकर विभिन्न किश्तों में प्रार्थी ने 100612 रुपए दे दिया। बाद में ठगी का एहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
नेवई पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं। पहले उस खाता की जानकारी जुटाई जाएगी, जिसमें पैसे भेजे गए हैं। साथ ही साथ उस मोबाइल नंबर और उसके ऑनर को भी खोजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।