नगर पालिक निगम भिलाई के कमिश्नर रोहित व्यास ने रविवार को पावर हउस मार्केट का दौरा किया। उनके निर्देश पर ओवर ब्रिज के नीचे कबाड़ गुमटीओ को हटाया जा रहा है। इसके बाद यहां पर बेंडिंग जोन बनाया जाएगा। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने बताया कि सबसे पहले ब्रिज के नीचे से तमाम ऐसी गुमटी हटेंगी जो काफी समय से संचालित हैं और कबाड़ में तब्दील हैं। उन्हें हटाने यहां वेंडिंग जोन बनाने का कार्य किया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नंदनी रोड जाने वाले ब्रिज के नीचे तथा सेक्टर क्षेत्र की ओर जाने वाले अंडर ब्रिज के समीप के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान फल मंडी के सामने के स्थल को देखा। फल मंडी के समीप बनारसी चाय दुकान के पास काफी समय से ठेलो आदि के माध्यम से दुकानें संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थल को वेंडिंग जोन के रूप में तब्दील किया जाएगा। इसके साथ ही पार्किंग स्पेस को भी ध्यान में रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता अनिल सिंह तथा उप अभियंता अमित एक्का, स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र बंजारे आदि मौके पर मौजूद रहे।
निर्माण को लेकर प्लानिंग करते निगम कमिश्नर
बनाया जाएगा पिंक टॉयलेट
कमिश्नर ने फल मंडी के पास बेंटिंग जोन के साथ साथ पिंक टॉयलेट बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से राहगीर महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। वहीं मार्केट क्षेत्र में आने जाने वाली महिलाओं भी पिंक टॉयलेट सुविधा मिल सकेगी। आयुक्त ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
पावर हाउस मार्केट का निरीक्षण करते निगम आयुक्त व अन्य
सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर ने सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी वहां पर गंदगी डालता है या मलवा डाला जाता हो तो उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाए।