टेंट सिटी के बगल में छात्र नेता को मारी गोली:वाराणसी में कहासुनी के बाद हुआ हंगामा, दोस्त का सिर फोड़ा

KHABREN24 on February 25, 2023

वाराणसी में टेंट सिटी के ठीक बगल में गाेली चली। इस दौरान एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, एक छात्र को नॉर्मल चोट आई। दोनों का इलाज BHU के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। रामनगर और लंका थाने की पुलिस अस्पताल से लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर गोलीकांड के वजहों की छानबीन कर रही है। अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक अफरा-तफरी मची रही।

रामनगर थाना क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र नेता जितेंद्र यादव को एक गोली लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि जितेंद्र खतरे से बाहर है। गोली उसे छूकर निकल गई है। इस दौरान हॉस्पिटल के बाहर काफी संख्या में लोग और पुलिस फोर्स जुटी हुई है।

BHU के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद पुलिस फोर्स।

BHU के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद पुलिस फोर्स।

टेंट सिटी से 100 मीटर दूर हुई कहासुनी
घटनास्थल पर मौजूद किशन यादव ने बताया कि देर शाम मैं अपने दोस्तों के साथ टेंट सिटी से 100 मीटर की दूरी पर कुर्सी पर बैठकर हवा ले रहा था। तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। फिर गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इतने में उनमें से एक आदमी जितेंद्र पर बंदूक तान कर गोली चला दी।

गोली छात्र नेता जितेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी है।

गोली छात्र नेता जितेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी है।

गोली जितेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी और वह गिर गया। वहीं, जितेंद्र के साथ मौजूद हरिओम यादव को भी सिर पर चोट लगी। गोली मारने वाला पूरा ग्रुप वहां से भाग निकला। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया। जितेंद्र यादव रामनगर के कोदोपुर कटेसर का रहने वाला है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x