भिलाई चेंबर की अगुवाई में भिलाई की सभी बाजारों में व्यापारियों द्वारा क्रिकेट टीम बनाई जा रही है। इस के लिए हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, लाल मैदान, शांति नगर ग्राउंड, रिसाली ग्राउंड में अभ्यास शुरू हो चुका है। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि होली के बाद भिलाई के व्यापारियों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है। नंदिनी रोड व्यापारी संघ की टीम में मनोहर कृष्णानी, सर्कुलर मार्केट से दिनेश जांगड़े, संजू खेत्रपाल, रिसाली से आशीष कुशवाहा, लिंक रोड से मनीष अग्रवाल व फल मंडी से मनोज मखीजा, उत्तमचंद के नेतृत्व में सेक्टर क्षेत्र की टीम तैयार की जा रही है। अंकित अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में हथखोज इंडस्ट्रीज एरिया, लाइट इंडस्ट्रीज एरिया व इंजीनियरिंग पार्क क्षेत्र की टीम बन रही है।
इसी प्रकार कुम्हारी से विशाल राठौर, सुपेला दक्षिण गंगोत्री से विनय सिंग, जलेबी चौक, चौहान स्टेट की टीम सुरेश होतवानी, सुपेला अनाज मंडी, नेहरू रोड से अंकित जैन व हरीश शर्मा, जामुल से दुर्गेश व अहिवारा से कैलाश नाहटा व सुनील अग्रवाल, जवाहर मार्केट से शिवराज शर्मा, औद्योगिक क्षेत्रों टीमें तैयार की जा रहीं है। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।