केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑनलाइन परीक्षा देते समय बिहार के गया जिले का रहने वाला सॉल्वर पकड़ा गया। उसके साथ ही देवरिया जिले का निवासी अभ्यर्थी भी गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
गोरखपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ऑनलाइन परीक्षा देने आए साल्वर और अभ्यर्थी को केंद्र प्रबंधक ने पकड़ लिया। पकड़ा गया साल्वर बिहार के गया जिला और अभ्यर्थी देवरिया का निवासी है। कैंट थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित एनकेए डिजिटल सेंटर के मैनेजर ने शनिवार की दोपहर 12 बजे सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है, जिसमें एक अभ्यर्थी अपनी जगह साल्वर को बैठाने लाया है। सूचना के आधार पर फर्जी प्रवेश पत्र के साथ बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी साल्वर रंजीत कुमार और देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के खैरात गांव निवासी अभ्यर्थी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया।
साल्वर रंजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 1.50 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की डील हुई थी। सुशील ने उसे 50 हजार रुपये एडवांस दिया था, लेकिन परीक्षा देने से पहले ही पकड़ लिया गया। आरोपितों के कब्जे से कूटरचित प्रवेश पत्र मिला।