अनाधिकृत निर्माण का नियमितीकरण नहीं कराने वाले दुकानों पर दुर्ग निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पटरीपार वार्ड 59 में भूपाल सिंह, अमित देवांगन, शारदा देवी निर्मित काम्पलेक्स की दुकानों को सील किया गया। साथ ही पूनम साड़ी सेंटर के संचालक को एक सप्ताह का समय सीमा में नियमितीकरण आवेदन प्रस्तुत करने हेतु कार्रवाई के दौरान अधिकारी ने दुकान संचालक को निर्देशित किया। शुक्रवार को निगम के भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान की मौजूदगी में दुकानें सील की गईं।
इससे पूर्व निगम ने नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमितीकरण को लेकर चेतावनी और समझाइश का असर नहीं होने पर रिसाली निगम लगातार सील बंद कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को निगम के अधिकारियों ने सरस्वती कुंज पश्चिम में दबिश दी और 3 दुकानों एसएन राय किराना दुकान, जगन्नाथ फर्नीचर और रमेश महाराना फर्नीचर को सील कर दिया।