छत्तीसगढ़ में कोरोना के 584 नए केस, 2 की मौत:अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986;पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी, रायपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

KHABREN24 on April 21, 2023

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है। 2 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए हैं।

संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार केस बढ़ रहे हैं। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंचने वाली है। जबकि दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा में 200 के पार एक्टिव केस हैं। वहीं कई जिलों में 100 से ज्यादा मरीज हैं।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है की कोरोना टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अब जानिए कहां कितने केस मिले

कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज रायपुर जिले में 101 मिले हैं। सरगुजा में 60, राजनांदगांव में 46, दुर्ग में 38,कोरिया और सूरजपुर में 31-31, कांकेर में 38, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 27, रायगढ़ में 27,बेमेतरा में 24, बालोद जिले में 24, महासमुंद में 23, बिलासपुर में 20, कोरबा में 16, जांजगीर-चांपा में 15, धमतरी में 14, बीजापुर में 10, कबीरधाम में 9, बलौदा बाजार में 8, बस्तर में 7, दंतेवाड़ा में 5, गरियाबंद में भी 5, सुकमा में 4, बलरामपुर में 3, जशपुर में 2 और मुंगेली-नारायणपुर में 1-1 मिले हैं।

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इन दिनों छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा है। सिंहदेव ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RT-PCR टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x