वाराणसी में ई-क्रूज निर्माण शुरू:रामनगर टर्मिनल में UP की पहली क्रूज निर्माण इकाई का शुभारंभ, फ्रेंच तकनीक से बनाई जाएंगी

KHABREN24 on April 27, 2023

उद्योग और तकनीक में विकासशील वाराणसी में अब गंगा की लहरों पर ‘मेड इन काशी’ क्रूज रफ्तार भरेंगे। मेक इन इंडिया के तहत क्रूज निर्माण का शुभारंभ बुधवार यानी 26 अप्रैल से हो गया। प्रदेश की पहली इकाई वाराणसी के मल्टी मॉडल टर्मिनल रामनगर में स्थापित की गई है। केरल की कंपनी पहले चरण में तीन नए क्रूज का निर्माण शुरू करेगी, इसके बाद अन्य क्रूज बनाकर निजी क्षेत्रों में भी देगी।

जल परिवहन का केंद्र बनकर उभरे रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल में क्रूज निर्माण इकाई की भी स्थापित की गई है। इसमें सिंगल और डबल डेकर क्रूज का निर्माण का आगाज हो गया। क्रूज निर्माण के लिए रामनगर मल्टी माॅडल टर्मिनल के दूसरी ओर मदरवा गंगा तट पर वर्कशॉप स्थापित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक डबल डैकर क्रूज आधुनिक उपकरणों से लैस होगा। यह सौर उर्जा से चलेगा। दो तल वाले क्रूज का पहला तल वातानुकूलित होगा। इसमें 63 सीटें होंगी। सब कुछ ठीक रहा तो वाराणसी भी जल परिवहन की दिशा में दुनिया के सामने नई मिसाल पेश करेगा।

पहले क्रूज का नाम आदित्यगंगा
वाराणसी से जल परिवहन की महत्वाकांक्षी परियोजना में अब क्रूज निर्माण का गौरवशाली अध्याय जुड़ गया। वाराणसी में अब सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले क्रूज का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश की पहली क्रूज निर्माण इकाई में मेड इन काशी का पहला क्रूज आदित्य गंगा के नाम से जाना जाएगा। यह क्रूज आगामी अगस्त से ही गंगा की लहरों के बीच चलेगा। दूसरी तरफ, डबल डेकर आदित्य गंगा का निर्माण पूरा होने के बाद केरल की कंपनी तीन नए क्रूज का निर्माण शुरू कर दिया है। फ्रेंच तकनीक से बनने वाले इस क्रूज में सैलानियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वाराणसी में तैयार हो रहा आदित्य गंगा क्रूज पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। सभी उपकरण भारतीय उत्पाद से तैयार किए गए हैं। ज्यादातर सामान केरल से मंगाए जा रहे हैं। इस क्रूज की पूरी बॉडी और स्ट्रक्चर वाराणसी में ही तैयार किया जा रहा है।

बिजली और सोलर से चलेगा क्रूज
आदित्य गंगा क्रूज को खास फ्रेंच तकनीक से तैयार किया जा रहा है। यह क्रूज पूरी तरह से सोलर से संचालित किया जाएगा। सूरज की रोशनी में यह 14.8 किमी से रफ्तार से चलेगा। साथ ही सूरज की रोशनी की खत्म होने के बाद यह ऑटोमेटिक ही बैटरी बैकअप पर आ जाएगा। इसमें तीन घंटे का बैटरी बैकअप होगा।

केरल की कंपनी फ्रेंच तकनीक से बनाएगी क्रूज
क्रूज ईकाई में आदित्य गंगा क्रूज निदेशक प्रियांक देव सिंह ने बताया कि केरल की शिपयार्ड कंपनी काशी में फ्रेंच तकनीक पर आधारित तीन क्रूज का निर्माण करेगी। संस्था ने बनारस में डबल डेकर क्रूज आदित्य गंगा का निर्माण शुरू कर दिया है। अगस्त तक पहले क्रूज का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। पर्यटक इस पर सवार होकर गंगा आरती देख सकेंगे।

गंगा में दौड़ेगी वाटर टैक्सी
गंगा में ई-बोट, क्रूज और कार्गो के बाद जल्द ही वाटर टैक्सी दौड़ती नजर आएगी। भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) और पर्यटन विभाग अस्सी से नमो घाट के बीच टैक्सी चलवाएंगे। इस दूरी में चार स्टेशन बनाएंगे, जिनके लिए जलमार्ग प्राधिकरण फ्लोटिंग जेटी उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय और कमिश्नर कौशल राज शर्मा के बीच सहमति बनी। चेयरमैन ने राल्हूपुर (रामनगर) मल्टी मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) का निरीक्षण किया। टर्मिनल के विस्तार और फ्रेट विलेज प्रोजेक्ट की प्रगति जानी।

10 फैसिलिटी वोट भावनगर से रवाना
पर्यटकों की सुविधा के लिए 10 फैसिलिटी बोट भावनगर गुजरात से वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। भावनगर, गुजरात की संस्था “शीप रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन-इंडिया” और “गुजरात शीप ब्रेकर्स अर्थक्वेक रिलीफ ट्रस्ट” ने 10 फैसिलिटी बोट को हरी झंडी दिखा कर वाराणसी भेजा। इन 10 फैसिलिटी बोट में 5 जल शव वाहिनी, 3 जल-एम्बुलेंस और 2 वाटर टैक्सी वाराणसी में गंगा में चलेंगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x