दंतेवाड़ा में नक्सली हमले का LIVE VIDEO:काफिले के पीछे चल रहे ड्राइवर ने मोबाइल से शूट किया, ब्लास्ट-गोलीबारी और घायल जवान दिखे

KHABREN24 on April 27, 2023

दंतेवाड़ा में जवानों पर हुए नक्सली हमले का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वहां हमला हुआ। इसमें ब्लास्ट और सड़क पर घायल पड़े जवान भी हैं। इस वीडियो को पीछे से आ रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने बनाया है। हालांकि इस वीडियो को बाद में डिलीट करा दिया गया है।

हमले के बाद पीछे से आ रही जवानों की गाड़ियों के सभी लोग सड़क पर लेट गए। उसी बीच यह वीडियो शूट किया गया। इस वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि “भैय्या उड़ गया पूरा उड़ गया” फिर एक तेज धमाके की आवाज भी होती है। कैमरे के सीध में सामने एक जवान जमीन पर रेंगते हुए दिख रहा है। सड़क से कुछ दूरी पर हेवी ब्लास्टिंग से उठा गहरा धुआं भी दिख रहा है।

इसी लाइव वीडियो का एक दृश्य।

इसी लाइव वीडियो का एक दृश्य।

26 अप्रैल को दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवान और एक ड्राइवर

दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया। हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ।

ये फोटो धनी यादव का है। DRG का वाहन यही चला रहे थे। हमले में इनकी भी जान चली गई।

ये फोटो धनी यादव का है। DRG का वाहन यही चला रहे थे। हमले में इनकी भी जान चली गई।

जवान मंगलवार रात हार्डकोर नक्सली कमांडर और 8 लाख के इनामी जगदीश की सूचना पर निकले थे। बुधवार सुबह करीब 7 बजे यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसी दौरान लौट रहे जवानों के वाहन को धमाके से उड़ा दिया। IG सुंदरराज पी ने कहा कि मौके पर सीनियर ऑफिसर्स भेजे गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

शहीदों के पार्थिव देह को पॉलिथीन में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया।

नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 10 पुलिसकर्मी शहीद:PM-CM ने दुख जताया, बघेल ने कहा- नक्सलियों को बख्शेंगे नहीं

IED ब्लास्ट के बाद सड़क पर गहरा गड्‌ढा हो गया। हमले में 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है।

IED ब्लास्ट के बाद सड़क पर गहरा गड्‌ढा हो गया। हमले में 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है।

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वे गुरुवार को कर्नाटक दौरा रद्द कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर संभव सहायता देने की बात कही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x